बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं



हाल में ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में मलाइका बेहद स्टनिंग लुक्स में नजर आई थीं



इस वन पीस पर्पल ड्रेस में भी मलाइका कमाल की खूबसूरत लग रही हैं



49 की उम्र में भी मलाइका हुस्न के मामले में कई एक्ट्रेस को मात देती नजर आती हैं



इस ऑफ शोल्डर रेड शिमर गाउन में एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही हैं



तो हैवी गोल्डन जूलरी से सजे इस ब्लू स्लिट गाउन में एक्ट्रेस का अंदाज कातिलाना है



ग्रीन हैवी नेट शिमर गाउन में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आई थीं



वहीं यलो डीपनेक वन पीस ड्रेस में मलाइका अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी थीं



यहां बैकलेस गाउन में मलाइका के किलर पोज फैंस की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी हैं



इस व्हाइट वन शोल्डर गाउन में मलाइका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं



चिकनकारी ऑफ व्हाइट ब्राइडल लहंगे में मलाइका गजब ढा रही हैं