फैशन दीवा मलाइका अरोड़ा ने लैक्मे फैशन वीक में अपने सिजलिंग अवतार से आग लगा दी है रेड कलर का शरारा पहने मलाइका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं फैशन डिजाइनर भूमिका शर्मा के आउटफिट में एक्ट्रेस ने बड़े ही कॉन्फिडेंस से रैंप वॉक किया हैवी एब्रॉयडरी श्रग और ब्लाउज वाले इस रेड शरारा में मलाइका बला सी खूबसूरत लग रही थीं गोल्डन ईयररिंग और हैवी मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक में चार चांद लगा दिए बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका आज भी सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेस में शामिल हैं शो स्टॉपर बनने से पहले एक्ट्रेस ने आउटफिट को लेकर पैपराजी से बात की रेड-गोल्डन कॉम्बो वाले इस ड्रेस में मलाइका की एजलेस ब्यूटी देख लोग दंग रह गए एक्ट्रेस ने भूमिका शर्मा के इस आउटफिट की जमकर तारीफे भी कीं 47 की उम्र में भी मलाइका स्टेज पर एकदम बॉस लेडी अंदाज में पोज देते नजर आईं