मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनका खान परिवार के संग रिश्ता कैसा है मलाइका इन दिनों मूविंग इन विद मलाइका में नजर आ रही हैं मलाइका ने करण से कहा कि वो खान फैमिली के लिए नंबर 1 पर कभी नहीं रहीं मलाइका ने कहा कि खान फैमिली उन्हें बेटे अरहान की वजह से सपोर्ट करती है करण ने मलाइका से कहा आपके एक्सीडेंट के दौरान पूरा परिवार साथ था इस पर मलाइका कहती हैं अरबाज के परिवार में उनकी पोजिशन कभी नंबर वन नहीं हो सकती सिर्फ अरहान की वजह से खान परिवार को मेरी चिंता होती है मलाइका कहती हैं अच्छा है जो किसी भी वजह उन्हें मेरी चिंता है 1998 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी हुई थी लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद इस कपल ने 2016 में तलाक ले लिया