मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हो चुका है, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने अरबाज संग शादी क्यों की थी? मलाइका अरोड़ा ने 'मूविंग इन विद मलाइका' शो में कई रहस्य से पर्दा उठाया शो में मलाइका ने अर्जुन कपूर से लेकर अरबाज खान तक के बारे में बात की मालूम हो शादी के 18 साल बाद 2017 में अरबाज और मलाइका का रिश्ता टूट गया था मलाइका ने शो में कहा- जब उन्होंने शादी की थी, वो बहुत कम उम्र की थीं मलाइका ने शादी इसलिए की थी क्योंकि उन्हें घर से बाहर निकलना था मलाइका ने ये भी कहा कि अरबाज को उन्होंने ही शादी के लिए प्रपोज किया था मलाइका ने अरबाज से कहा था- आपसे शादी करनी है मुझे, क्या तैयार हैं आप? अरबाज ने रिप्लाई में कहा- जगह और दिन आप चुन लो बस मलाइका अरोड़ा अब अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं