मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर चर्चा में हैं
मूविंग इन विद मलाइका में एक्ट्रेस ने अपने कार एक्सीडेंट को लेकर भी बात की
मलाइका ने बताया कि जब एक्सीडेंट हुआ तो आंख में कांच घुस गया जिससे उन्हें दिखना बंद हो गया
मलाइका को कार एक्सीडेंट में लगा था कि वो बच नहीं पाएंगी
मलाइका ने बताया कि वो एक स्टेशनेरी कार थी एक लोगों से भरी बस से हमारी टक्कर हुई थी
एक्सीडेंट के चलते मलाइका की आंखों में कांच के छोटे-छोटे टुकड़े चले गए थे
जब मुझे अस्पताल ले जाया गया और मेरी सर्जरी हुई