50 साल की उम्र में मलाइका खुद को ऐसे रखती हैं जवां इस बात का खुलासा मलाइका ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर के किया था मलाइका ने बताया की वो कैसे इतनी फिट और यंग दिखती हैं अगर आप भी होना चाहती हैं फिट और यंग तो फॉलो करें ये आसान से टिप्स एक्ट्रेस हर रोज रात को एक चम्मच मेथी और जीरा को साफ पानी में भीगोकर रखती हैं सुबह उठ कर खाली पेट बिना ब्रश किए वो ये जीरा और मेथी का पानी पीती हैं ऐसा करने से पेट की गंदगी साफ होती है इस पानी को पीने से पिंपल्स और एक्ने की समस्या भी दूर होती है डेली इस पानी को पीकर मलाइका अपनी फिनेस को 50 की उम्र में भी मिंटेन रखती हैं जीरा-मेथी का ये पानी वेट लॉस के लिए बेहद फायदेमंद है