मलाइका से लेकर अनुष्का तक ये एक्ट्रेसेस पीती हैं ब्लैक वॉटर अनुष्का शर्मा फिट रहने के लिए एल्कलाइन का काला पानी पीती हैं विराट कोहली ही वो शख्स है जिन्होंने इसको इंडिया में बढ़ावा दिया मलाइका अरोड़ा भी फिटनेस को मैंटेन रखने के लिए ब्लैक वॉटर का सेवन करती हैं योगा और एक्सरसाइज के साथ वह अपनी डाइट का भी ध्यान रखती हैं श्रुति हसन भी उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक है जो फिटनेस फ्रीक है श्रुति भी एल्कलाइन ब्लैक वॉटर को पीती हैं काजल अग्रवाल का नाम भी इन अदाकाराओं की सूची में शामिल है वह भी 4 हजार रुपये प्रति लीटर के ब्लैक वॉटर का सेवन करती हैं गौरी भी वह शख्सियत हैं जो पानी के तौर पर ब्लैक वॉटर को पीना पसंद करती हैं ब्लैक वॉटर की कीमत 3,000 से 4,000 रुपये प्रति लीटर है इसमें करीब 70 से ज्यादा नैचुरल मिनरल्स होते हैं वहीं पीएच लेवल हमेशा 8 से उपर होता है