मलाइका अरोड़ा काफी मेहनती हैं यही वजह है कि एक बार शूटिंग के दौरान उनकी कमर से खून बहने लगा था हालांकि, मलाइका ने फिर भी शूटिंग नहीं रोकी और लगातार काम करती रहीं दरअसल, ये किस्सा 1998 में आई फिल्म दिल से के सॉन्ग छैयां छैयां से जुड़ा हुआ है इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान मलाइका ने अपनी पूरी जान लगा दी थी शूटिंग के दौरान ट्रेन चल रही थी और वो कई बार गिरी थीं हवा इतनी तेज थी कि वो लेफ्ट राइट झूल जाती थीं मलाइका ट्रेन से न गिरें इसलिए टीम ने उनकी कमर और घाघरे में रस्सी बांध दी हवा का दवाब ज्यादा था और मलाइका इधर-उधर झूल जाती थीं ऐसे में उनकी कमर और बाकी जगहों पर कट लग गया था कट लगने की वजह से खून निकलने लगा था इन चोटों के बारे में मलाइका को तब पता चला जब रस्सी हटाई गई