4 अगस्त 1992 में मालविका मोहनन का जन्म केरल में हुआ था मास मीडिया में मालविका ने ग्रेजुएशन किया है और वो डांस की भी शौकीन हैं साल 2013 में मालविका ने मलयालम फिल्म पत्तम पोल से डेब्यू किया था 2019 में नानु मथु वरलक्श्मिसे से मालविका ने कन्नड़ में डेब्यू किया था बॉलीवुड में बेयोंड द क्लाउड से मालविका ने 2017 में डेब्यू किया था विक्की कौशल से भी मालविका का नाम जोड़ा जा चुका है, दोनों के अफेयर की खबरें थीं मालविका मोहनन के फेवरेट एक्टर हैं रजनीकांत रजनीकांत की कोई भी फिल्म मालविका मिस नहीं करती हैं फेमस सिनेमेटोग्राफर केयू मोहनन की बेटी हैं मालविका मालविका के पिता बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं