जानें कौन हैं ये मशहूर साउथ एक्टर? कार एक्सिडेंट से हुई मौत

कोल्लम सुधी मलयालम एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट थे

39 वर्षीया सुधी ने स्टेज शो से मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर सफलता पाई

बाद में उन्होंने मलयालम फिल्म में काम किया

कोल्लम सुधी के निधन से मनोरंजन जगत को बड़ा सदमा पहुंचा है

अपने छोटे से फिल्मी करियर में उन्होंने कॉमेडी रोल्स किए

सुधी ने फिल्मों में डेब्यू 2015 में किया था

उन्होंने कम समय में ही अपनी पहचान बना ली थी

एक्टर हाल में केरल से एक शो अटेंड करने के बाद घर वापस लौट रहे थे जब रोड एक्सिडेंट में उनकी जान गई

एक्टर के निधन से फैंस को काफी सदमा पहुंचा है