अब तक इस मुस्लिम देश में गैर-इस्लामिक त्योहारों पर बधाई संदेश लिखना हराम था यानी बैन था यह देश मलेशिया है, जहां सालों से केक पर बधाई संदेश लिखना बैन था 2020 से मलेशियाई सरकार ने केक पर बधाई संदेश लिखना हराम की श्रेणी में रखा था पहले मलेशिया में गैर-इस्लामिक फैस्टिवल पर केक पर नाम या बधाई संदेश नहीं लिख सकते थे मलेशिया के इस्लामी विकास विभाग की रिर्पोट के मुताबिक, क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले सरकार ने हलाल नियम में बदलाव किया है अब हलाल सर्टिफिकेट वाली बेकरियां केक पर संदेश लिख सकती हैं मलेशियाई सरकार ने यह फैसला देश की गैर-इस्लामिक जनता को ध्यान में रखते हुए लिया है मलेशिया में अब अन्य धर्म के लोग केक पर संदेश लिखकर सेलिब्रेशन कर सकेंगे सरकार ने 2020 में लगाए इस हलाल के प्रतिबंध को हटा दिया है मलेशियाई वेबसाइट 'द स्टार' के मुताबिक, दो बेकरी आउटलेट्स ने बताया कि उन्हें मैरी क्रिसमस संदेश के साथ केक के ऑर्डर मिले हैं