मालदीव में कितनी है मुसलमानों की संख्या? मालदीव की आबादी की बात करें तो यहां तकरीबन सवा लाख से ज्यादा लोग रहते हैं यहां की कुल आबादी में से 98 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है जो कि सुन्नी है इस देश में करीब 27 हजार भारतीय रहते हैं हालांकि यहां हिंदुओं की आबादी सिर्फ 0.29 प्रतिशत है एक स्टडी के मुताबिक, 2011 के आंकड़ों की बात करें तो मालदीव में केवल 37 हिंदू रहते हैं मालदीव में हिंदुओं के अलावा भी अन्य धर्मों का प्रतिशत बेहद कम है यहां 0.65 प्रतिशत बौद्ध और 0.29 प्रतिशत ईसाई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं मालदीव में धर्म को लेकर काफी कट्टरता है, जिसके चलते किसी गैर मुस्लिम को यहां की नागरिकता नहीं मिलती अगर किसी को यहां की नागरिकता चाहिए तो उसे धर्म परिवर्तन करना होगा मालदीव देश भारतीय सैनिकों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है