मालदीव आजकल भारत के साथ चल रहे विवाद के कारण काफी चर्चाओं में है



मालदीव को लेकर वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है कि आने वाले समय में इसका अस्तित्व मिट सकता है



वर्लड बैंक ने अनुमान जताया है कि समुद्र के पानी का स्तर तेजी से बढ़ने की वजह से 21वीं सदी के अंत होते-होते मालदीव समंदर में डूब सकता है



एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से पांच खूबसूरत द्वीप समुद्र में डूब जाएगें, जिनमें मालदीव का भी नाम शामिल है



ग्लोबल वार्मिंग की वजह से ध्रुवीय बर्फ तेजी से पिघल रही है, जिसकी वजह से समुद्र के पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है



अमेरिकी वैज्ञानिक बेनो गिटेनबर्ग ने 40 के दशक में 100 साल के डेटा की स्टडी की और पाया कि समुद्र का पानी तेजी से बढ़ रहा है



अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी 90 के दशक में ध्रुवीय बर्फ के पिघलने की पुष्टी की थी



समुद्र में वॉटर लेवल बढ़ने के कारण डूब रहे द्वीपों में फिजी और पलाउ का भी नाम शामिल है



मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है



मालदीव सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों मंत्रीयों को पद से हटा दिया है