यह ऐसी प्रजाति है, जिसमें मादा की जगह नर जानवर बच्चा पैदा करता है

दुनिया में जानवरों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं

इनमें से एक है समुद्र में पाया जाने वाला सी-हॉर्स, जो एक मछली है

इसका सिर घोड़े जैसी आकृति का होता है, इसलिए इसे सी-हॉर्स कहते हैं

सी-हॉर्स एक बार में दो हजार बच्चों को जन्म देता है

दुनियाभर में इसकी करीब तीन दर्जन प्रजातियां हैं

इनकी औसत आयु 1-5 वर्ष व लंबाई 15 से 35 सेंटीमीटर होती है

सी-हॉर्स नर की थैली में मादा अपने अंडे डालती है, जो 10-180 दिन में बच्चे को जन्म देता है

सी-हॉर्स का बड़ी तादाद में शिकार किया जाता है

इससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दवाएं तैयार की जाती हैं.