अमेरिका के नॉर्थ डकोटा में मिला दुनिया का सबसे पुराना कंकाल



वहां के कोयला खदान में मिला यह यह कंकाल, जिसके दांत 7 फुट लंबे हैं



यह कंकाल मैमथ का है, जो हिमयुग के समय करते थे धरती पर राज



इस विशाल कंकाल के अंदर से 20 से अधिक हड्डियां बरामद हुई



जिसमें पसलियों, कंधे का ब्लेड और पैर की हड्डियां शामिल है



इस कंकाल को लाया गया स्टेट म्यूजियम के पेलियोन्टोलॉजी लैब



यहां इन हड्डियों की सफाई कर इसकी प्रजाति का पता लगाया जाएगा



जहां दबा था कंकाल, वहां की खुदाई करने में लग गए 12 दिन



वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण मैमथ हो गए विलुप्त



इससे पहले वैज्ञानिकों को आर्कटिक के बर्फ से नीचे मैमथ के दबे अवशेष मिले थे