आपको जमीन पर रहने वाली गाय के बारे में तो पता होगा मगर कभी समुंदर के अंदर रहने वाली गाय देखी है? इसे समुद्री गाय के नाम से जाना जाता है विज्ञान की भाषा में इसे मैनाटी (manatees) कहते हैं देखने में ये जीव समुद्री सील की तरह लगते हैं इनकी गर्दन पूरे शरीर के मुकाबले छोटी होती है ये समुद्र की सतह पर उगने वाले घांस को खा कर जिंदा रहते हैं एक रिपोर्ट के अनुसार, कई साल पहले समुद्री गाय धरती पर रहा करते थे इसे पूरे समुंदर का सबसे शरीफ जीव माना जाता है ये जीव किसी पर कभी भी हमला नहीं करता है