मेष राशि वाले हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमानजी के प्रतिदिन दर्शन, पूजन कर दीपदान करें



वृषभ राशि वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी को लौंग एवं गुड़, पान के पत्ते के ऊपर रखकर भोग लगाए और चमेली के तेल का दीपक जलाएं



मिथुन राशि वाले एक लाल ध्वज हनुमान मंदिर या किसी पीपल के वृक्ष पर लगाएं.



कर्क राशि वाले गेहूं, गुड़, मूंगा, मसूर, तांबा, सोना, लाल वस्त्र, केशर-कस्तूरी, लाल पुष्प, लाल चंदन, लाल रंग का बैल, घी, पीले रंग की गाय, मीठा भोजन आदि लाल वस्तुओं का दान करें.



सिंह राशि वाले मंगलवार को लाल वस्त्र पहनें. शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से 21 या 45 मंगलवार को व्रत करें. गुड़ एवं चने का हलवा भोग लगाएं.



कन्या राशि वाले मंगलवार को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर बजरंगबली को पहनाएं. इससे मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर होगा.



तुला राशि वाले वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं. अपने पास सदैव चांदी रखें, चिड़ियों को दाना डालें.



वृश्चिक राशि वाले मंगलवार के दिन बंदर को मीठी रोटी, केले गुड़ व चना खिलाएं. जरूरतमंद बच्चों को पुस्तके बांटे.



धनु राशि वाले मंगलवार का व्रत करें हनुमान जी के मंदिर में बिना नमक की रोटी, गुड़ व घी के साथ चढ़ाएं.



मकर राशि वाले मंगलवार के दिन एक लाल कपड़े में मसूर की दाल, पांच लाल फल, गुड़, एक मीठा पान, दस ग्राम लौंग, पांच रुपए का सिक्का, सिन्दूर की पुड़िया मंदिर में हनुमान जी को अर्पित करें.



कुंभ राशि वाले सूर्योदय से पहले तांबे के लोटे में जल के साथ 21 पीपल के पत्ते रखें. 21 बूंद गंगाजल,काले तिल, ‘ऊँ हं हनुमंते नमः’ का जाप 108 बार करें, जल पीपल के पेड़ पर चढ़ाए.



मीन राशि वाले मंगलवार को हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ करें,