भगवान हनुमान की पूजा करने से संकट, भय, रोग, विपदा और दुख दूर होते है. लेकिन महिलाओं को हनुमानजी पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसका कारण यह है कि हनुमानजी ब्रह्माचारी हैं और महिलाएं उन्हें छू नहीं सकतीं. हनुमानजी ने सीता जी को अपनी मां माना था और हर स्त्री उनके लिए मां समान हैं. इसलिए महिलाओं को हनुमानजी के सामने सिर नहीं छुकाना चाहिए. लेकिन आप हाथ जोड़कर प्रणाम कर सकती हैं. महिलाओं को हनुमानजी पर जल, चोला और जनेऊ भी नहीं चढ़ाना चाहिए. मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को हनुमान चालीसा का पाठ भी नहीं करना चाहिए.