हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है.



ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था.



हनुमान जी को उनके प्रिय दिन उनकी प्रिय मिठाई का भोग लगाते हैं.



हनुमान जी को कभी भी दूध से बनी मिठाई का भोग नहीं लगाते.



दूध को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है और चंद्रमा और मंगल में मित्रवत भाव नहीं हैं.



इसीलिए हनुमान जी को उनकी प्रिय मीठी बूंदी चढ़ाते हैं.



मीठी बूंदी बजरंगबली को बहुत प्रिय है.



हनुमान जी को बूंदी के लड्डू चढ़ाकर आप सभी ग्रहों को नियंत्रण में कर सकते है.



मंगलवार के दिन ज्यादातर हनुमान जी को मीठी बूंदी ही चढ़ाते है.