हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन को पूजा, व्रत और किसी भी कार्य के लिए शुभ और पवित्र माना गया है.

मंगलवार के दिन संकटमोचन भगवान हनुमान जी की पूजा करने का विधान है.

मंगलवार के दिन का संबंध हनुमान जी के साथ ही मंगल ग्रह से भी है.

शास्त्रों में कुछ कामों के बारे में बताया गया है, जिसे मंगलवार के दिन करना अशुभ माना गया है.

इन कामों को मंगलवार के दिन करने से जीवन में अमंगल और अशुभता के योग बनने लगते हैं.

मंगलवार के दिन घर के बड़े-बुजुर्गों संग वाद-विवाद न करें. इससे मंगल ग्रह का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

मंगलवार के दिन धन से जुड़ा कोई भी लेन-देन करने से बचें. इससे आर्थिक समस्याएं बढ़ती है.

शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन बाल या नाखुन काटने से व्यक्ति की आयु 8 महीने कम हो जाती है.

मंगलवार के दिन वायव्य, पश्चिम और उत्तर दिशा को यात्रा के लिए शुभ नहीं माना जाता है.

मंगलवार को काले कपड़े, लोहा, कांच, श्रृंगार का सामान और प्रॉपर्टी की खरीदारी न करें.