आम को फलों का राजा कहा जाता है आम खाने के शौकीन लगभग हर घर में मिल जाएंगे आम खाने का अपना अलग ही मजा होता है कुछ लोग आम को चूस-चूस कर खाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग छिलके को उतारकर खाना पसंद करते हैं तो वहीं, कुछ लोग आम को काट कर खाना पसंद करते हैं आम का दोगुना स्वाद लेने के लिए आप आम को छोटे-छोटे भाग में काट सकते हैं सबसे पहले आम को बीचो बीच काट लें इसके बाद गुठलियों को अलग कर दें आम के स्लाइस को छोटा-छोटा भी कर सकते हैं ऐसे में आम खाने का मजा दोगुना हो जाएगा