आम का गूदा खाकर गुठलियों को हर कोई कूड़ेदान में फेंक देता है मगर क्या आप जानते हैं आम की गुठलियां भी बड़े काम की चीज हैं इसमें कई जबरदस्त और अद्भुत गुण छिपे हुए हैं आयुर्वेद में आम की गुठलियों को सबसे कारगर औषधि माना गया है गुठलियां शरीर की कई तकलीफों को गायब कर सकती हैं आम की गुठलियों में कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं दस्त की समस्या में आम की गुठली के चूर्ण का सेवन कर सकते हैं आम की गुठली इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का भी काम करती है आम की गुठली पीरियड्स के दर्द के लिए भी बहुत फायदेमंद है आम की गुठली हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी राहत पहुंचाती है