रसीले आम जितने स्वादिष्ट होते हैं, उतने ही फायदेमंद उसके पत्ते होते हैं. पत्तों में शरीर के लिए कई जरूरी विटामिंस मौजूद होते हैं. पत्तों में विटामिन ए, विटामिन बी और फ्लेवोनॉयड जैसे एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं. आम के पत्तों को उबालकर पीना डायबिटीज के इलाज में रामबाण साबित हो सकता है. बीपी कंट्रोल करने के लिए भी आप आम के पत्तों के पानी का सेवन कर सकते हैं. पेट के अल्सर के इलाज में पत्तो से काफी मदद मिलती है. आम के पत्तों का सेवन कैंसर तक होने से बचाता है. आम के पत्तों को उबालकर पीने से पथरी मूत्र मार्ग के रास्ते बाहर निकल आती है. पत्तों में पाया जाने वाला फ्लेवोनॉयड समय से पहले बालों को सफेद नहीं होने देते. यह अस्थमा या सांस से जुड़े रोगों में भी आराम दे सकता है.