अंकिता लोखंडे टीवी की काफी जानी मानी एक्ट्रेस हैं एकता कपूर के पवित्र रिश्ता सीरियल से अंकिता को फेम मिला कंगना के साथ मणिकर्णिका में भी उनके रोल को काफी सराहा गया हाल ही में अंकिता के बिग बॉस 17 में आने की खबर आयी है अंकिता कुछ समय पहले पति विक्की के साथ स्मार्ट जोड़ी में नज़र आयी थी बिग बॉस में भी अपने पति विक्की जैन के साथ ही आएंगी. हालांकि, अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है बिग बॉस का थीम कपल्स और सिंगल्स रखा गया है अंकिता के साथ साथ शो में सीमा हैडर सचिन मीणा भी नज़र आ सकते हैं अंकिता काफी टाइम से किसी शो का हिस्सा नहीं बनी हैं तो ये बिग बॉस उनके करियर को एक पुश दे सकता है