होस्ट और एक्टर मनीष पॉल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

मनीष अब फिल्मों में धाक जमा रहे हैं इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है

पर एक्टर के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास काम नहीं था

मनीष के संघर्ष के बारे में एक्टर ने खुद बताई ये बातें

ये पूरे एक साल का गैप था जो शादी के बाद आया था तब मनीष के पास कोई काम नहीं था

इस दौरान होस्ट की पत्नी संयुक्ता ने घर के खर्चों का भार संभाला था

संयुक्ता नौकरी करती थीं और खर्च उठाती थीं

मनीष ने कहा 2008 में उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था और सेविंग्स भी नहीं थीं

एक्टर के पास घर के किराया भरने के भी पैसे नहीं थे एसे में पत्नी ने सब संभाला

यह सोचकर मनीष रोये तक हैं कि उन्हें काम नहीं मिलेगा

मनीष की पत्नी ने उनका साथ दिया और समझाया जिससे एक्टर ने सब्र रखा

एक साल कड़ी मेहनत के बाद उन्हें घर घर शो में काम मिला

उसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा