सलमान खान ने मनीषा कोइराला के साथ खामोशी फिल्म की थी

मनीषा कोइराला ने कुछ वक्त पहले सलमान को सॉफ्ट हार्टेड पर्सन बताया था

लेकिन सोमी अली ने दावा किया था कि मनीषा उनकी अच्छी दोस्त थीं



इस वजह से मनीषा ने सलमान के सामने उनके लिए आवाज उठाई थी

सोमी ने एक किस्से का जिक्र किया था
जिसमें उन्होंने बताया था कि वे एक पार्टी में थीं


सोमी के हाथ में ग्लास था जिसे देख कर सलमान ने
पूछा था कि इसमें क्या है


सोमी ने जवाब दिया था इसमें थंब्स अप है, उसमें रम थी सलमान ने उसे सूंघा और ग्लास मेरे सिर पर उढ़ेल दिया

ये देख मनीषा ने कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई किसी महिला संग ऐसा बर्ताव करने की

सलमान का ऐसा बिहेव देख कर मनीषा वहां से उठ गईं और बोलीं सोमी चलो यहां से मेरे साथ रहोगी तुम

मैंने मनीषा की बात नहीं मानी तो उन्होंने मुझसे बात नहीं की



सोमी ने अपने आरोप में भी कहा था कि सलमान ने बींग ह्यूमन नाम उनसे चुराया है

सोमी ने आरोप लगाया था कि सलमान ने उन्हें ऐश्वर्या राय की वजह से छोड़ दिया था