मन्नारा चोपड़ा इन दिनों बिग बॉस 17 को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं

क्या आप जानते हैं मन्नारा का रियल नेम बार्बी हांडा है

हाल ही में उन्होंने बताया कि अपना नाम बार्बी से मन्नारा क्यों रख लिया

हाल ही में मन्नारा इस बारे में अंकिता से बात करती दिखीं

मन्नारा ने बताया कि स्कूल में उनका नेम बार्बी हांडा था

फिल्मों में आने के बाद ही उन्होंने बार्बी हांडा से मन्नारा चोपड़ा नाम रख लिया

उन्होंने कहा कि मूवी वालों ने उनका नाम बदल दिया

मन्नारा ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी

मन्नारा ने ये नाम इसलिए रखा क्योंकि M से ही उनकी बहन मिताली हांडा का नाम भी शुरु होता है

मन्नारा ने बॉलीवुड में जिद से बॉलीवुड में डेब्यू किया था