मनोज तिवारी की एक्स-वाइफ का नाम रानी तिवारी है. मनोज तिवारी और रानी तिवारी के बीच आई दरार ने उनका रिश्ता तोड़ डाला. रिश्ते में आई दरार की एक वजह टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को भी माना गया था पति के साथ श्वेता तिवारी की नज़दीकियां इनके टूटे रिश्ते की वजह बनी थी रानी तिवारी को श्वेता तिवारी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी बिग बॉस में मनोज तिवारी ने श्वेता से अपने बिगड़ रिश्ते का दर्द भी बयां किया था श्वेता और मनोज की दोस्ती पर खूब सवाल भी उठे थे लोगों को बिग बॉस के दौरान लगने लगा था कि ये रिलेशनशिप में आ चुके हैं लेकिन मनोज तिवारी और श्वेता की दोस्ती बड़ी पक्की निकली मनोज तिवारी की शादी टूट गई लेकिन श्वेता संग उनकी दोस्ती नहीं