रेलवे का सफर काफी अच्छा माना जाता है

करोड़ों लोग रोजाना इसमें सफर करते हैं

रेलवे में कई तरह की ट्रेनों का विकल्प होता है

जानते हैं कि वंदे भारत और सामान्य ट्रेन बनाने में कितनी लागत आती है?

एक ट्रेन में कई तरह के कोच बने होते हैं

इसमें जनरल कोच, स्लीपर कोच और एसी कोच शामिल हैं

एक सामान्य ट्रेन बनाने मे लगभग 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च हो जाता है

सामान्य ट्रेन में आमतौर पर 24 बोगी होती हैं

16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन बनाने में ज्यादा खर्चा आता है

वंदे भारत ट्रेन की लागत लगभग 110 से 120 करोड़ रुपए तक है