मैप माय इंडिया का नाम आपने जरूर सुना होगा



यह गूगल मैप का भारतीय प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट है



जिसकी सर्विस एप्पल इंडिया भी लेती है



इसकी कंपनी का नाम सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड है



अभी सीई इंफो सिस्टम्स एक और कारण से चर्चा में है



कंपनी के शेयरों ने बाजार में कमाल कर दिखाया है



6 महीने में उसके भाव में 104 फीसदी की तेजी आई है



यानी 6 महीने में ही इन्वेस्टर्स के पैसे डबल हो गए हैं



अभी उसके एक शेयर का भाव 2,025 रुपये के पास है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है