दुनिया में कई विचित्र प्राकृतिक घटनाएं होती हैं एक ऐसी झील है जिसमें सालभर बिजली गिरती रहती है इस झील का नाम मैराकाइबो झील (Maracaibo Lake) है यह झील वेनेजुएला (Venezuela) में स्थित है यह लगभग 35 मिलियन साल पुरानी है American Meteorological Society ने इस झील पर एक स्टडी की थी इसमें पाया गया कि एक मिनट में इसमें 25 से 40 बार बिजली चमकती है झील में एक साल में लगभग 297 दिनों तक लगातार बिजली चमकती है नमी, तापमान और स्थान की वजह से इतनी बिजली चमकती हैं कुछ वैज्ञानिकों का इससे अलग तर्क है