जब बाघ के नाखून से शिवाजी ने चीर दिया अफजल खां का पेट



अफजल खां अपनी जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकता था



बीजापुर और मराठों के बीच हुई लड़ाई में आदिल शाह की मां ने अफजल खां को भेजा



अफजल खां युद्ध से पहले धोखे से शिवाजी को मारना चाहता था



शिवाजी और अफजल खां प्रतापगढ़ में मिले



जैसे ही अफजल खां शिवाजी से गले मिला उसने पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की



जिसके बाद शिवाजी ने भी हमला करते हुए अफजल खां का पेट चीर डाला



शिवाजी ने अफजल खां को मारने के लिए बाघनख का इस्तेमाल किया



बाघनख से मतलब है- बाघ के नाखून से बना हथियार



हालांकि बाद में शिवाजी ने अफजल खां का शव पूरे सम्मान के साथ दफनाया