मार्को पोलो ने मंगोलों के लिए क्या लिखा? साल 1271 में मार्को पोलो ने अपने पिता के साथ चीन की यात्रा शुरू की थी चीन जाते वक्त रास्ते में मार्को ने जो भी देखा वो नोट कर लिया जिस वक्त मार्को पोलो ने चीन की यात्रा की तब वहां कुबलई खान का शासन था कुबलई खान चंगेज खान का पोता था और मार्को पोलो से काफी प्रभावित हुआ था यही वजह है कि कुबलई खान ने मार्को पोलो को अपना मंत्री बना लिया मंगोलों के लिए मार्को ने लिखा कि चीन में 12वीं सदी में ही फिएट करेंसी का अविष्कार हो गया था ये नोट कागज से नहीं बल्कि पेड़ की छाल से बनते थे, जिन्हें सूखाकर मंगोलों की छाप लगती थी चीन के बारे में बात करते हुए मार्को ने एक चिड़िया का भी जिक्र किया था, जो हाथी को खा जाती थी चीन की रूस के साथ लगने वाली सीमा पर मार्को ने लिखा कि यहां आदमखोर इंसान पाए जाते थे