मार्गशीर्ष या अगहन महीना 28 नवंबर से
26 दिसंबर 2023 तक है.


मार्गशीर्ष श्रीकृष्ण का प्रिय माह है. इसलिए इस महीने
श्रीकृष्ण की पूजा जरूर करें.


इसके साथ ही मार्गशीर्ष में सूर्य देव, तुलसी और
लक्ष्मी जी की भी पूजा करें.


मार्गशीर्ष महीने में यमुना नदी में स्नान करना शुभ और
पवित्र माना जाता है.


कृष्ण के जन्म के बाद जब उनके पिता उन्बें ब्रज छोड़ने निकले तो
रास्ते में नदी पार करनी पड़ी.


यह कालिंदी नदी थी, जिसे ब्रज में यमुना कहा गया. यमुना ने
कृष्ण का चरण स्पर्श किया था.


इसलिए कृष्ण प्रिय मार्गशीर्ष में यमुना नदी में स्नान का
खास महत्व होता है.


लेकिन यमुना में स्नान संभव न हो तो किसी भी
पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं.


पवित्र नदी में स्नान करते हुए 'ऊं नमो भगवते नारायणाय’
मंत्र का जाप करें.


मार्गशीर्ष में नदी स्नान के बाद गर्म कपड़े, कंबल, भोजन,
अन्न आदि के दान का महत्व है.