मार्गशीर्ष का महीना जप, तप, पूजा, तीर्थ स्नान और दान के लिए पुण्य फलदायी माना गया है. इसे अगहन मास भी कहते हैं. मार्गशीर्ष माह 28 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक रहेगा. मार्गशीर्ष माह 28 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक रहेगा. मार्गशीर्ष माह में चांदी के दान से वीर्य की वृद्धि होती है. ये उपाय संतान सुख के लिए खास माना गया है. अगहन महीने में अन्नदान करने से रोगों से मुक्ति मिलती है. मार्गशीर्ष माह में ठंड चरम पर होती है. ऐसे में जरुरतमंद व्यक्ति को गर्म कपड़े या कंबल का दान करने से पितृ दोष खत्म होता है. मार्गशीर्ष महीने में तुलसी का पौधा दान करने से लक्ष्मी जी मार्गशीर्ष महीने में तुलसी का पौधा दान करने से लक्ष्मी जी इस महीने बेजुबान जानवरों की सेवा, गाय को चारा खिलाने से धन संबंधी समस्या खत्म होती है, बरकत आती है. इस माह में शंख में जल भरकर पूजा करें और फिर घर में इसका छिड़कांव करें, इससे रोग, दोष दूर हो जाते हैं.