मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर का कम्पटीटर, Threads को लॉन्च कर दिया है



एंड्रॉइड और IOS दोनों पर आप आसनी से इसे इंस्टाल कर सकते हैं



Threads में पोस्ट लिमिट 500 कैरेक्टर की है



इसमें आप 5 मिनट तक की वीडियो शेयर कर सकते हैं



थ्रेड्स पोस्ट को आप इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं



प्रोफाइल को आप ओपन या प्राइवेट रख सकते हैं. साथ ही कौन आपको पोस्ट में टैग कर सकता है ये भी आप तय कर सकते हैं



थ्रेड्स में आप इंस्टा आईडी की मदद से लॉगिन कर सकते हैं



इंस्टाग्राम का ब्लू टिक यहां भी बना रहेगा



इंस्टा से लॉगिन करने पर प्रोफाइल पिक्चर और Bio अपने आप कॉपी हो जाएगा



थ्रेड्स को अगर आप इंस्टा से जोड़ते हैं तो इंस्टग्राम की सेटिंग ही इसपर लागू होगी. एक जगह सेटिंग बदलने पर दोनों जगह इफेक्ट होगा



अभी तक 'ट्वीट किया' फेमस था अब लोग 'थ्रेड्स किया' यूज करेंगे