शादी का निर्णय आपकी जिंदगी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय होता है.



शादी रोज-रोज नहीं होती, इसीलिए शादी कब, किससे और क्यों करनी है , ये निर्णय आपका होना चाहिए.



शादी करने से पहले अपने पार्टनर के स्वभाव को जान लें.



शादी दो अलग-अलग स्वभाव के लोगों का मिलन है, जो पूरी जिंदगी एक दूसरे साथ रहने का फैसला लेते हैं.



हमें ऐसे इंसान के साथ शादी करनी चाहिए जिसकी कमियों को हम स्वीकार कर लें.



एक-दूसरे की कमियों को समझना और उसको सुधारना प्यार है.



जो लोग एक दूसरे की अच्छी-बुरी आदतों को स्वीकार करते हैं ,ऐसे लोगों का रिश्ता मजबूत होता है.



इसीलिए शादी से पहले इन दोनों पक्षों के बारे में सोचना चाहिए.



अगर आप ये सब सोच कर शादी करेंगे तो आपकी शादी में दिक्कतें नहीं आएगी.