मंगल ग्रह के ये 8 'टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन' आपने देखे हैं?



पहला टूरिस्ट डेस्टिनेशन वैलेस मेरिनरिस है जो मंगल पर मौजूद सबसे बड़ी घाटी है



दूसरा डेस्टिनेशन थार्सिस मोंटेस है जो कि मंगल ग्रह पर सबसे बड़ा ज्वालामुखी क्षेत्र है



तीसरा टूरिस्ट डेस्टिनेशन हेल क्रेटर है, जो कि आवर्ती ढलान वाली रेखा है



चौथे डेस्टिनेशन की बात करें तो ये ओलंपस मॉन्स है जो कि लगभग 27 किलोमीटर ऊंचा है



पांचवां टूरिस्ट डेस्टिनेशन मेडूसे फॉसे है जो कि एक अजीब जगह मानी जाती है



इसके अलावा अगला डेस्टिनेशन गेल क्रेटर है जहां पहले पानी मौजूद रहा होगा



7वीं जगह के बारे में बात करें तो ये घोस्ट ड्यून्स है जो वैज्ञानिकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं



आखिरी डेस्टिनेशन नॉर्थ और साउथ पोल्स है



यही वो 8 टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन हैं जो मंगल ग्रह पर मौजूद हैं