धरती पर डूबते सूर्य का रंग लाल दिखाई देता है

मगर बाकी गृहों पर सूर्यास्त कैसा होता है?

मंगल को लाल ग्रह कहा जाता है

मगर यहां सूर्यास्त के समय का रंग नीला होता है

आखिर ऐसा क्यों होता है?

क्यूरियोसिटी रोवर मिशन के एक वैज्ञानिक इसका विज्ञान समझाया है

नीले रंग की मूल वजह ग्रह की धूल का आकार है

इस धूल में नीली रोशनी वायुमंडल में थोड़ी अधिक कुशलता से प्रवेश करती है

जब नीली रोशनी धूल से बिखरती है, तो यह अन्य रंगों की रोशनी की तुलना में सूर्य की दिशा के करीब रहती है

आकाश का शेष भाग पीला से नारंगी होता है