माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ है

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8.849 किलोमीटर है

क्या आप जानते हैं कि सौर मंडल में एक इससे भी ऊंचा पहाड़ है?

मंगल ग्रह (Mars) पर माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा पहाड़ मौजूद है

इस पहाड़ का नाम ओलम्पस मोन्स (Olympus Mons) है

यह मंगल ग्रह पर एक बड़ा ज्वालामुखी पहाड़ है

ओलम्पस मोन्स करीब 22 किलोमीटर ऊंचा है

यह माउंट एवरेस्ट से तीन गुना ऊंचा है

बता दें कि मंगल सौरमंडल में सूर्य की ओर से चौथा ग्रह है

मंगल ग्रह पृथ्वी के आकार का लगभग आधा है