Mars पर इंसानों को भेजने की तैयारी चल रही है

हालांकि, मंगल ग्रह पर ऑक्सीजन नहीं है

बिना ऑक्सीजन के इंसान वहां जिंदा नहीं रह सकता है

लेकिन, NASA ने इसका भी हल निकाल लिया है

NASA के एक ब्लॉग में इसका जिक्र है

नासा ने परसेवेरेंस रोवर के साथ MOXIE नाम का डिवाइस ग्रह पर भेजा था

इसकी मदद से वहां मौजूद CO2 गैस से ऑक्सीजन तैयार किया गया है

नासा ने MOXIE के जरिए 122 ग्राम ऑक्सीजन तैयार किया है

ये ऑक्सीजन 98 फीसदी तक शुद्ध है

इसका इस्तेमाल सांस लेने के अलावा फ्यूल के तौर पर भी किया जा सकता है