हमारे सौर मंडल में कुल 8 ग्रह हैं

इनमें मंगल ग्रह की विशेष बात है इसका लाल रंग

मंगल ग्रह को लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है

आखिर मंगल ग्रह लाल रंग का ही क्यों है?

इसका मूल कारण है इस ग्रह की सतह पर पाए जाने वाले तत्व

मंगल की सतह पर आयरन ऑक्साइड बहुत अधिक मात्रा में है

साथ ही इस ग्रह पर ऑक्सीजन के अणु भी हैं

लोहा ऑक्सीजन के अणुओं के साथ क्रिया करके आयरन ऑक्साइड बनाता है

यह वैसा ही है जैसे लोहे पर लाल रंग की जंग लग जाती है

इस वजह से मंगल ग्रह का वातावरण और मिट्टी लाल दिखती है