वैज्ञानिक मंगल ग्रह(Mars) पर लोगों को बसाने की तैयारी कर रहे हैं

हालांकि, इसकी जमीन पर पानी और हवा न के बराबर है

इस बीच एक नई साइंटफिक रिसर्च में चौंकान वाला खुलासा हुआ है

इसके मुताबिक, इस ग्रह पर किसी जमाने में एक समंदर हुआ करता था

मंगल वाले समंदर की गहराई काफी ज्यादा थी

यहां कई नदी घाटियों के भी सबूत मिले हैं

सवाल यह है कि मंगल ग्रह का पानी गायब कैसे हो गया?

नासा के अनुसार क्लाइमेट चेंज के कारण पानी गायब हो गया

मौसम में हुए बड़े बदलाव के चलते मंगल ग्रह सूख गया है

यहां सिर्फ मिट्टी के टीले और पत्थर रह गए हैं