मसाबा गुप्ता अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं इसी बीच जानते हैं कि वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं मसाबा गुप्ता का जन्म 1988 में 2 नवंबर को हुआ था मसाबा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के एक निजी स्कूल से की मजह आठ साल की उम्र में मसाबा के सिर पर टेनिस खुलाड़ी बनने का जुनून सवार था ऐसे में मसाबा ने 16 साल की उम्र तक टेनिस की ट्रेनिंग ली और फिर छोड़ दी कुछ वक्त बाद मसाबा के सिर पर डांस का जुनून सवार हो गया स्कूली पढ़ाई के दौरान मसाबा ने श्यामक डावर की डांस एकेडमी में एडमिशन लिया हालांकि मसाबा की मां नीना गुप्ता उन्हें डांसर बने हुए नहीं देखना चाहती थी फिर भी मसाबा डांस और संगीत की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं जब मासबा को लंदन में अकेलापन महसूस हुआ तो वो डांस और संगीत की पढ़ाई छोड़ वापस आ गईं उसके बाद मसाबा ने श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया यहां से मसाबा ने अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग की डिग्री ली उसके बाद मासबा ने 2009 में खुद की कंपनी हाउस ऑफ मसाबा की शुरुआत की