मसाबा गुप्ता बिंदास तरीके से अपनी जिंदगी जीती हैं लेकिन एक वक्त था जब वो अपना चेहरा शीशे में नहीं देखना चाहती थीं मसाबा ने सोशल मीडिया पर कुछ वक्त पहले एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी फोटो में मसाबा का साइड चेहरा नजर आ रहा था जिस पर खूब मुंहासे और काले धब्बे दिख रहे थे मसाबा ने फोटो शेयर कर बताया कि रातों रात निकले मुंहासों की वजह से सालों तक चेहरा नहीं देखा था मसाबा की उम्र उस वक्त महज 12 साल ही थी मसाबा ने बताया कि उस वक्त उनकी मां उनका सपोर्ट सिस्टम बनीं उन्होंने मसाबा को यकीन दिलवाया कि वो एक रानी हैं मसाबा को अक्सर मुंहासों के बारे में खुलकर बात करते हुए देखा गया है मसाबा ने आज सुबह ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा संग शादी की है इस खास मौके पर मसाबा को फैंस से लेकर सेलेब्स तक बधाई दे रहे हैं