नासा ने धरती से एक एस्टेरॉयड टकराने को लेकर चेतावनी दी है.



नासा का अनुमान है कि अगले 159 सालों में चांद के आकार का एस्टेरॉयड धरती से टकरा सकता है.



अगर ऐसा होता है तो इससे 22 परमाणु बम जितना विनाश होने की संभावना है.



इस एस्टेरॉयड की खोज 1999 में हुई थी और इसके आकार के चलते नासा ने इस पर अपना अध्ययन शुरू कर दिया.



नासा को इस बात की जानकारी उसके OSIRIS-REx मिशन के दौरान हुई. जहां पर उसकी गणना के मुताबिक ऐसा हो सकता है.



नासा की गणितीय गणना की मुताबिक बेन्नू धरती से 24 सितंबर, 2184 को टकरा सकता है.



नासा का कहना है अगर यह एस्टेरॉयड धरती पर गिरता है तो बहुत बड़ी तबाही होगी.



नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि हो सकता है ऐसा न भी हो क्योंकि इसकी संभावना कम है.



बावजूद इसके नासा ने इस एस्टेरॉयड को खतरनाक एस्टेरॉयड की श्रेणी में डाल रखा है.



1999 में खोजी गया यह एस्टेरॉयड लगभग 4.5 बिलियन साल पुराने सौर मंडल में बना था