गर्मी के मौसम में मटका दान का
विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.


मटका या घड़े के दान से घर में
लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है. जानते हैं मटका दान के फायदें.


हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व
बताया गया है इसलिए कुछ ना कुछ दान हमेशा करते रहना चाहिए.


जिस समय जिस चीज की
अवश्यकता हो उस समय उस चीज का दान बहुत फल देता है.


गर्मी के मौसम में तेज धूप और
लू के चलते मटके का दान बेहद फायदेमंद साबित होता है.


मटके का ठंडा पानी गर्मी में लोगों
की प्यास बुझाता है.


अगर आप गर्मी में लोगों को
मटका दान में दें तो आपको उसका फल जरुर मिलता है.


गर्मी के मौसम में यह काम यानि
पानी पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है.


कई बार लोग इस गर्मी के मौसम
में प्याऊ लगवाते हैं, तो कई लोग मटके का दान करते हैं.


मटके का दान करने से लक्ष्मी जी
आपका घर धन-धान्य से भर देंगी.