TV एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने May I Come In Madam शो से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है पर्दे के बाहर रियल लाइफ में भी नेहा पेंडसे बेहद खूबसूरत दिखती हैं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक्स में नजर आती हैं इस डीपनेक शिमर गाउन में एक्ट्रेस बेहद किलर पोज देती नजर आ रही हैं वहीं बॉब कट हेयर स्टाइल के साथ ये चिक लुक भी काफी कूल है व्हाइट शर्ट और सिर पर कैप लगाए नेहा यहां किसी कॉलेज गर्ल जैसी दिख रही हैं तो वहीं व्हाइट कोट के साथ नेट ट्राउजर पहने एक्ट्रेस रेडी टू पार्टी लग रही हैं येलो सूट पहने एथनिक लुक में भी नेहा पेंडसे किसी राजकुमारी जैसी लग रही हैं हैवी एम्ब्रायडरी वाले इस ब्लू कलर सूट में नेही की ग्लो से नजरें हटाना मुश्किल है फ्लोरल डीपनेक स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस का ये लुक भी बिंदास है येलो पैंट के साथ टीशर्ट में नेहा पेंडसे काफी क्यूट दिख रही हैं सुर्ख लाल साड़ी में मैडम की मिलियन डॉलर स्माइल किसी का भी दिल चुरा लेगी वहीं प्रिंटेड हैवी साड़ी वाला ये रॉयल लुक में एक्ट्रेस काफी जंच रही हैं