एमसीडी डिप्टी मेयर चुनाव में आप ने फिर से आले मोहम्मद इकबाल को प्रत्याशी बनाया. वार्ड नंबर 76 चांदनी महल सीट से आले मोहम्मद आप के पार्षद हैं. वर्तमान में भी आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर हैं. आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर चुनाव में कमल बागड़ी को हराया था. आले मोहम्मद इकबाल आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं. आले मोहम्मद इकबाल के पिता शोएब इकबाल 6 बार के विधायक हैं. साल 2012 से आले मोहम्मद इकबाल लगातार पार्षद चुने जा रहे हैं. आले मोहम्मद इकबाल ने एमसीडी चुनाव 2022 में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. आले मोहम्मद ने अपने वार्ड में 17,134 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी. आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के इरफान मलिक और कांग्रेस के मोहम्मद हामिद को हराया था.