आप ने एमसीडी मेयर चुनाव में फिर से शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया है. शैली ओबेरॉय ने 17 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया. संजय सिंह ने शैली ओबेरॉय के उम्मीदवारी की घोषणा की. शैली ओबेरॉय ने सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताया. साल 2022 में हुए एमसीडी चुनाव में आप की जीत हुई थी. वे दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. शैली ओबेरॉय को इसी साल फरवरी में मेयर चुना गया था. साल 2013 में शैली ओबेरॉय आप में शामिल हुईं थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी में शैली ओबेरॉय प्रोफेसर थीं. उन्होंने पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से की हैं.